Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

How To Check Jio Balance In Hindi | JIO का बैलेंस कैसे चेक करे -

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग www.upyogijankari.com पर यहाँ पर हम विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों से सम्बंधित उपयोगी जानकारियाँ आप लोगो के साथ साझा करते है . आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले है कैसे आप अपने JIO नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है .
How To Check Jio Balance In Hindi | JIO का बैलेंस कैसे चेक करे -

JIO नंबर का बैलेंस कैसे चेक करे -

वैसे तो JIO नंबर का बैलेंस चेक करने के कई तरीके है . जैसे - 
  • My JIO  App
  • Give Miss Call on 1299.
  • Call on 199.
यहाँ पर हम इन सभी तरीको के बारे में आपको बतायेंगे कैसे आप इनसे अपने जिओ नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है .

My Jio App से अपने JIO नंबर का बैलेंस कैसे चेक करे - My Jio App को आप प्ले स्टोर से  डाउनलोड कर सकते है . डाउनलोड करने के  बाद  आपको अपने नंबर की सहायता से App पर अपना अकाउंट बनाना होगा . अकाउंट बनाने के बाद आपको App पर कई सारे आप्शन मिल जाते है जैसे - Account Details : जिसमे आप  अपने नंबर पर एक्टिव प्लान की वैलिडिटी , एक्सपायरी डेट , डाटा बैलेंस , SMS बैलेंस आदि चेक कर 
सकते है .
इसके आलावा यहाँ पर आपको कई अन्य आप्शन जैसे - ऑनलाइन रिचार्ज , कूपन आदि की भी सुविधा मिलती है .

1299 नंबर से अपने JIO नंबर का बैलेंस कैसे चेक करे - अपने मोबाइल फ़ोन से 1299 डायल करके भी आप अपने JIO नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है . बस आपको अपने JIO नंबर से 1299 डायल करना है . 
How To Check Jio Balance In Hindi | JIO का बैलेंस कैसे चेक करे -


डायल करते ही आपकी काल डिसकनेक्ट हो जाएगी . काल डिसकनेक्ट होने के बाद आपको अपने मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर एक्टिव प्लान की जानकारी जैसे - वैलिडिटी , एक्सपायरी डेट , डाटा बैलेंस , SMS बैलेंस आदि की जानकारी मिल जाएगी .

How To Check Jio Balance In Hindi | JIO का बैलेंस कैसे चेक करे -
इस तरह आप 1299 डायल करके अपने JIO नंबर की Account Details Check कर सकते है .

199 पर कॉल / SMS करके अपना JIO नंबर का बैलेंस कैसे पता करे - 199 पर काल करके भी आप अपने जिओ नंबर की  अकाउंट डिटेल्स चेक कर सकते है . इसके अलावा आप 199 पर SMS करके भी अपना 
बैलेंस चेक कर सकते है . इसके लिए आपको बस टाइप करता है - BAL और इसे अपने JIO नंबर से 199 पर Send करना है . इसके बाद आपके मोबाइल पर JIO की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा जिससे आपको आपके नंबर से जुडी सभी डिटेल्स जैसे डाटा बैलेंस , प्लान डिटेल्स , एक्सपायरी डेट , SMS बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी .

आशा करते है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी "How To Check Jio Balance In Hindi | JIO का बैलेंस कैसे चेक करे" उपयोगी सिद्ध हुई होगी . यदि आपको अपने JIO Number पर बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है . हम आपकी सहायता अवश्य करेंगें.

Read Also -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ