Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

2nd October Mahatma Gandhi jayanti| Mahatma Gandhi Wallpaper Picture | Mahatma Gandhi - Quotes In Hindi | महात्मा गाँधी के विचार |

महात्मा गाँधी - अनमोल विचार | Mahatma Gandhi Quotes In Hindi -


Mahatma Gandhi Quotes In Hindi - 2nd October  2018 Mahatma Gandhi Jayanti
"खुशिया वही है जो आप सोचते हो , कहते हो .
और अपने स्वास्थ्य के लिए करते हो "


" मेरी अनुमति के बिना कोई भी ,
मुझे ठेस नही पहुंचा सकता " .

व्यक्ति अपने विचारो से निर्मित एक प्राणी है ,
वह जो सोचता है वही बन जाता है .


" क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन है ".

Mahatma Gandhi Quotes In Hindi - 2nd October  2018 Mahatma Gandhi Jayanti 3

किसी चीज में यकीं करना ,
और use न जीना बेईमानी है ."


केवल प्रशन्नता ही एकमात्र इत्र है ,
जिसे आप दुसरो पर छिडके तो उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप अपर भी पड़ती है .

Mahatma Gandhi Quotes In Hindi - 2nd October  2018 Mahatma Gandhi Jayanti 4

आप तब तक यह नही समझ पाते की आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है ,
जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नही देते .


महात्मा गाँधी के अनमोल विचार | Mahatma Gandhi Quotes In Hindi-

1. ये मुमकिन है की आप कभी ये न जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन यदि आप कुछ करेंगे ही नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा.

2. आँख के बदले आँख पूरी दुनियां को अँधा बना देगी.

3. आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों.

4. पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए प्रचुर मात्रा में संसाधन प्रदान करती है, किन्तु लालच पूरी करने के लिए नहीं.

5. हर रात जब मैं सोने जाता हूँ, मैं मर जाता हूँ. और अगली सुबह, जब मैं उठता हूँ, मेरा पुनर्जन्म होता है.
आपको मानवता पर से विश्वास नहीं खोना चाहिए. मानवता सागर की तरह है, अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो संपूर्ण सागर गन्दा नहीं हो जाता.

6. उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा.


7. सत्य बिना किसी जन समर्थन के भी खड़ा रहता है. वह आत्मनिर्भर है.

8. चिंता से अधिक   कुछ और शरीर को इतना बर्बाद नहीं करता, और वह जिसे ईश्वर में थोडा भी यकीन है उसे किसी भी चीज के बारे में चिंता करने पर शर्मिंदा होना चाहिए.

9.निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्थिति में पंहुचा देता है.

10. ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.


Read More Quotes In Hindi -













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ