Check Application Status of UP - Income Certificate , Cast Certificate , Domicile Certificate - राजस्व परिषद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने वाले प्रमाण पत्रों जैसे - जाती प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्रों के आवेदन की स्थिति ( Status ) चेक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गयी है . उत्तर प्रदेश राज्य के व्यक्ति जिन्होंने उपरोक्त प्रमाण पत्रों में से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है वे व्यक्ति अपने प्रमाण पत्रों की स्थिति ( Status ) ऑनलाइन चेक कर सकते है . आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए Website link निचे दे दी गयी है .
प्रमाण पत्रों के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे / How To Check Application Status of Certificate :
यदि आपने उपरोक्त प्रमाण पत्रों में से किसी प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन (Apply) किया है तो आप अपने प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका प्रमाण पत्र अभी तक बना है या किस स्टेज पर है .
अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा -
1. सबसे पहले अपने PC के ब्राउज़र में टाइप करे http://www.edistrict.up.nic.in .वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा .
2. Home Page पर Application Status पर क्लिक करे .
3. अब बॉक्स में अपना Application Number डाले .
4. अब ऊपर दिए गए विकल्प ' विवरण हेतु क्लिक करे ' बॉक्स पर क्लिक करे और अपने आवेदन की स्थिति का विवरण देखे .
5. इस प्रकार आप अपने प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है .
अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here|
Read Also :
1 टिप्पणियाँ
Veekesh
जवाब देंहटाएं