Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Facebook Ka Password Change Kaise Karte Hai -

Facebook का Password कैसे Change किया जाता है .

फेसबुक आज बहुत पोपुलर Social Platform बन चूका है  जहा हम अपने दोस्तों ,परिवार वालो वालो जुड़  सकते है और  उनसे कनेक्ट रह सकते है, फेसबुक पर हर कोई व्यक्ति अपनी बात रख सकता है .जिसमे बहुत सी बाते गोपनीय भी होती है जो हम फेसबुक पर एक दुसरे के के साथ करते है और वह इनबॉक्स में सेव रहती है ,जिसे केवल हम देख सकते है .लेकिन समस्या उस समय हो जाती है जब हमारी गोपनीयता पर खतरा मंडराने लगता है ,सिंपल शब्दों में कहूँ तो - जब किसी अन्य व्यक्ति को हमारे अकाउंट का Password  पता लग जाता है जिसके द्वारा वह हमारे सारे मेसेज और पर्सनल Chat को पढ़ सकता है और उन्हें सार्वजानिक कर सकता है और हमें ब्लैकमेल भी कर सकता है . इस कंडीशन से बचने के लिए हमें अपने Password को बदलते रहना चाहिए .निचे स्टेप by स्टेप पासवर्ड बदलने के बारे में बताऊंगा .

Step 1 :  सबसे पहले अपने अकाउंट को LOGIN करे .

Step 2:  Setting पर Click करे .

Step 3 :  SECURITY एंड LOGIN पर Click करे .
Step 4 : Change Password पर Click करे .




Current Password Box में अपना पुराना Password डाले (जिससे लॉग इन किया है ) इसके बाद दुसरे Box 
में New Password डाले जो आप रखना चाहते है .तीसरे box में नए Password को दोबारा Type करे .
अब Save Change बटन पर Click करे आपका Password सफलता पूर्वक change हो जायेगा .

नोट : हमेसा strong Password ही select करे जिसमे numerical और word का कॉम्बिनेशन हो तथा इसमें कुछ स्पेशल सिंबल भी add करे . इससे कोई भी आसानी से आपका password गेस नही कर पायेगा.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ